मनोरंजन

ग्वालियर में Tanya Mittal का इतना आलीशान महल? घर का वीडियो देख शॉक हुए लोग, बोले- 'खाने वाली लिफ्ट.-1

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में नजर आ रहीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपनी रईसी झाड़ने के लिए जानी जाती हैं। जब से वह शो में आई हैं, तभी से वह कभी 150 बॉडीगार्ड रखने की बात कहती हैं तो कभी लिफ्ट में किचन होने और अपने घर को 7 स्टार होटल से भी बेस्ट बताती हैं।