मनोरंजन

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती — अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं “यह बेहद अपमानजनक है!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस नाजुक वक्त में पूरा देओल परिवार फैंस से धर्मेंद्र की सलामती की दुआ करने की अपील कर रहा है।

इसी बीच धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर चल रही झूठी खबरों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं। इन सब चीजों का ट्रीटमेंट पर असर पड़ रहा है। यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता का ख्याल रखें।”

उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग हेमा मालिनी के समर्थन में उतर आए हैं और धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

धर्मेंद्र की तबीयत पर ताज़ा अपडेट

देओल परिवार के सभी सदस्य धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं। उनके साथ सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारे भी उनका हाल-चाल जानने पहुंचे।

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने बताया कि पिता की हालत “स्थिर” है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

हालांकि परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

फैंस की दुआओं का दौर

फैंस सोशल मीडिया पर “Get Well Soon Dharam Jiट्रेंड करा रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

याद दिला दें कि इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी और तब भी उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट साझा किया था।

हम सब दुआ करते हैं कि धर्मेंद्र जी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें क्योंकि भारतीय सिनेमा के असली हीरो अब भी सबके दिलों में ज़िंदा हैं।

Albina Jalpa
Albina Jalpa

Digital Content Producer

With over 3+ years of experience in sports journalism, I have covered major events like the Olympics, Asian Games, IPL, and Commonwealth Games, along with sports such as cricket, football, badminton, and hockey.