आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देते हुए इतिहास रच दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस उच्च स्कोर वाले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के लक्ष्य को 48.3 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया.
जेमिमा का कमाल, कप्तान हरमनप्रीत की सधी हुई पारी
भारत की जीत की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने दबाव भरे माहौल में 134 गेंदों पर 127 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत की ओर अग्रसर किया.
रिकॉर्ड्स की बरसात: सबसे बड़ा रन चेज
यह भारतीय टीम का महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफील्ड (119 रन), एलेस पेरी (77 रन), और एशले गार्डनर (67 रन) की पारी के दम पर 338 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों दीप्ति शर्मा और श्रीचरणी ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि अमनजोत, क्रांति और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया.
फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला
अब भारत तीसरी बार वनडे महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम अब तक विश्व कप ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने का मजबूत मौका रखती है। विराट कोहली सहित कई दिग्गजों ने टीम को इस जीत की बधाई दी और लड़कियों की हिम्मत, समर्पण और जुनून की तारीफ की.






